अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुद को अकेला महसूस करती थीं लुईस रेडकनाप

Central Desk
1 Min Read

लंदन : गायिका लुईस रेडकनाप ने हाल ही में जारी अपनी किताब यू हैव गॉट दिस में इस बात का खुलासा किया है कि पूर्व पेशेवर फुटबॉलर जेमी रेडकनाप संग अपनी शादी के आखिरी कुछ हफ्तों में वह खुद को महत्वहीन महसूस करती थीं।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी किताब में लुईस ने यह भी लिखा है कि उस दौरान उन्हें खुद को यह समझाना चाहिए था कि अपने आप के बारे में ऐसा महसूस करना सही नहीं है।

लुईस ने लिखा है, काफी लंबे समय तक मैंने एक पिक्च र-परफेक्ट वाइफ बनने की कोशिश की थी।

उस दौरान मैंने खुद को अकेला, महत्वहीन और तनाव में पाया। आज पीछे मुड़कर देखती हूं तो सोचती हूं कि काश मैं यह समझा पाती कि मैं किस तरह से संघर्ष कर रही थी, साथ में बिताई जा रही हमारी जिंदगी में मैं खुद को कितना हीन समझ रही थी, किस कदर इन चीजों ने मुझे परेशान कर रखा था।

लुईस और जेमी की शादीशुदा जिंदगी 20 साल की थी। इनके दो बच्चे हैं। साल 2018 में ये एक-दूसरे अलग हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article