लव जिहाद विधेयक विधानसभा में पेश, कांग्रेस ने किया विरोध

News Aroma Media
2 Min Read

गांधीनगर/अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को लव जिहाद विधेयक पेश किया गया। कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला ने विरोध करते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी।

गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने खेड़ावाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में लागू लव जिहाद कानून की तर्ज पर एक विधेयक गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने आज गुजरात विधानसभा में पेश किया।

गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने सदन में विधेयक पेश करते हुए कहा कि मैं आज अपने जीवन का सबसे बड़ा काम करने जा रहा हूं।

गुजरात में जिहादी और आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाली हिन्दू लड़कियों की रिपोर्टों के आधार पर सख्त कानून को लागू करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

झूठे नाम से हिन्दू लड़कियों से शादी करने वालों की अब खैर नहीं होगी।

गृह मंत्री ने कहा कि नया कानून न केवल पीड़ितों को बल्कि परिवारों को भी शिकायत करने की अनुमति देगा।

उन्होंने आगे कहा कि केरल में 2006 से 2009 के बीच लव जिहाद की 4500 घटनाएं हुईं।

केरल में एक चर्च की रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि लड़कियों का इस्तेमाल जिहादी और आतंकवादी गतिविधियों में भी किया जा रहा है।

म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान में भी कानून हैं जिसमें सजा का अलग प्रावधान है।

कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला ने विरोध करते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी। गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने खेड़ावाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article