After mother-in-law and son-in-law… :हाल ही में अलीगढ़ से एक सास और दामाद घर से फरार हुए और बेटी की शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई। ये मामला शांत होता इससे पहले बंदायू में समधी समधिन फरार हो गए। यहां एक मां का दिल अपनी ही बेटी के ससुर पर आ गया और समधी-समधन रफूचक्कर हो लिए। अब फूर्र हुई महिला के बेटे का दर्द छलका है। वह कह रहा है- मम्मी से दीदी के ससुर हर तीसरे दिन मिलने आते थे।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित पति सुनील ने बताया कि उसकी शादी ममता के साथ 2002 में हुई थी। दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शैलेंद्र के बेटे के साथ की थी। उसी के ससुर के साथ महिला ने जीवन बिताने का फैसला कर लिया। महिला का पति ट्रक ड्राइवर है। वह लंबे रूट पर ट्रक चलाने का काम करता है। इसलिए अक्सर घर पर नहीं रहता था।
इस मामले में महिला के बेटे ने कहा, मेरे पापा घर पर नहीं रहते थे। मम्मी हर तीसरे दिन घर पर दीदी के ससुर को बुलाती थीं और उन्हीं के साथ रहती थीं। यहां तक कि हमें उस कमरे में भी नहीं बैठने देती थी। हम लोगों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। एक दिन उन्होंने दीदी के ससुर को बुलाया और उनके साथ एक टेंपो में बैठकर चली गईं।
वहीं, पति ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी को वह समय-समय पर पैसे भेजता था। बेटी के ससुर (मेरे समधी) को बुलाती थी और उसके साथ रंगरलियां मनाती थी। अब घर में रखा सारा जेवर और रुपए लेकर फरार हो गई।