बिहार: जिले के विशुनपुर पट्टी मुशहर टोला के रेलवे लाइन के समीप ताड़वानी में प्रेमी-प्रेमिका ने मिल कर एक अधेड़ का गुप्तांग हसुआ से काट दिया। घटना शनिवार दोपहर की है।
बताया जाता है कि अधेड़ ने ताड़वानी में दोनों प्रेमी-प्रेमिका को संबंध बनाते देख लिया था।
जिसके बाद महिला ने अधेड़ को भी अपने साथ संबंध बनाने का झांसा देकर बुलाया और प्रेमी की मदद से हसुआ से उसके गुप्तांग को काट दिया।
गंभीर हालत में ग्रामीणों ने 40 वर्षीय हरिंदर मांझी को सीएचसी पहुंचाया।
जहां उसकी स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर एएसआई शिवनंदन भगत ने आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया और थाने ले आए।
जबकि प्रेमी युवक फरार हो गया। महिला की पहले ही दो शादी हो चुकी है।
लेकिन पति को छोड़कर वह मायके में ही रहती है। इधर, पुलिस का कहना है कि अभी पीड़ित की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है।