रामगढ़: दुलमी प्रखंड क्षेत्र के होन्हे गांव के लोगों ने शनिवार को एक प्रेमी जोड़े को एक कमरे में पकड़ा।
इसके बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई की और घर के एक कमरे में दिनभर बंधक बनाए रखा।
देर शाम स्थानीय समाजसेवियों व ग्रामीणों ने फैसला कर प्रेमी युगल व दोनों के परिजनों की सहमति के बाद दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा दी।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, ग्राम गोसी, प्रखंड मांडू निवासी दीपक कुमार, 20 वर्ष का होन्हे का एक युवती से पिछले कई माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यु
वक की शुक्रवार को फोन से बात होने के बाद प्रेमिका से मिलने व अपने कसमे वादे निभाने प्रेमिका के घर टपक पड़ा।
इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और युवक-युवती को घर के एक कमरे में पकड़ लिया।
इसके बाद दोनों के परिजनों को बताया गया। साथ ही अन्य लोगों को भी वहां पर बुलाया गया।
बाद में दोनों के परिजनों की सहमति के बाद दोनों को शादी के बंधन में बांध दिया।