झारखंड : प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या, प्रेमिका के घरवालों पर हत्या करने का आरोप

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: प्रेम प्रसंग में एक 21 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम विवेक कुमार साह था।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के घरवालों ने विवेक के साथ पहले मारपीट की और उसके बाद उसे जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में विवेक की नाबालिग प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इधर, विवेक की मौत के बाद उसके परिजनों ने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम कराने की बात पर हंगामा करते रहे।

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरूवा की रहनेवाली नाबालिग से युवक का कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन, लड़की के परिजन इस बात से नाराज थे।

सोमवार को नाबालिग प्रेमिका के परिजनों ने युवक को घर बुलाया। उसके बाद मारपीट करते हुए जबरन जहर खिला दिया।

इधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मृतक के परिजन की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।

Share This Article