नई दिल्ली: गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder) के दामों में एक बार फिर कटौती (LPG Price Reduce) की गई है। खबरों के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती की गई है। आज दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक LPG सिलेंडर के 171.50 रुपये सस्ता हो गया है। इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1856.50 रुपये हो गया है। नए रेट (LPG Price Update) आज ही अपडेट हुए हैं।
पहले यह सिलेंडर 2,028 रुपये में मिल रहे थे
पिछले कुछ महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसमें सबसे ज्यादा असर कमर्शियल गैस सिलेंडरों (Commercial Gas Cylinders) में देखने को मिला। हाल ही में, दिल्ली में 19 किलो के व्यावसायिक LPG सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कमी की गई थी। यह सिलेंडर 2,028 रुपये में मिलने लगे थे।
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में…
कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा। दूसरी ओर 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है।
देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। पेट्रोलियम और तेल कंपनियों ने इस साल मार्च में Commercial Gas Cylinders की कीमत में 350.50 प्रति यूनिट की दर से इजाफा हुआ था और घरेलू सिलेंडर की कीमत भी 50 रुपये प्रति की दर से बढ़ी थी।
इस साल 1 जनवरी को भी Commercial Gas Cylinders में 25 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि हुई थी। व्यावसायिक सिलेंडर के दाम बीते साल सितंबर माह में आखिरी बार 91.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से घटे थे।
1 अगस्त 2022 को भी सिलिंडर के दाम में 36 रुपये प्रति यूनिट की दर से गिरावट आई थी। वहीं 6 जुलाई को व्यावसायिक सिलिंडर के दाम में 8.5 प्रति यूनिट की दर से कमी की गई थी।
1 मई 2023 को घरेलू LPG सिलेंडर का रेट
नई दिल्ली 1103
कोलकाता 1129
मुंबई 1112.5
चेन्नई 1118.5
पटना 1201
लेह 1340
श्रीनगर 1219
आईजोल 1255
अंडमान 1179
अहमदाबाद 1110
भोपाल 1118.5
जयपुर 1116.5
बेंगलुरू 1115.5
कन्या कुमारी 1187
रांची 1160.5
शिमला 1147.5
डिब्रूगढ़ 1145
लखनऊ 1140.5
उदयपुर 1132.5
इंदौर 1131
आगरा 1115.5
चंडीगढ़ 1112.5
देहरादून 1122
विशाखापट्टनम 1111
Source : IOC