LPG cylinder Price Increased: आम जनता पर महंगाई की एक और मार। नए महीने की आज से शुरुआत हो गई है और महीने के पहले दिन यानी 1 मार्च को LPG गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं। क्योंकि आज से LPG सिलेंडर और Jet Fuel की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
नई दरें आज से ही लागू होंगी। OMCs ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। दिल्ली में ये 25 रुपये, तो वहीं मुंबई में 26 रुपये महंगा हो गया है। आइए जानते हैं नए रेट के बारे में।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले Commercial Gas Cylinder की कीमतों में बदलाव कर के महंगाई के तगड़ा झटका दिया है।
पिछले महीने यानी 1 फरवरी 2024 को बजट वाले दिन सिलेंडर में 14 रुपये का इजाफा होने के बाद अब सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की और बढ़ोतरी हुई है। IOCL की वेबसाइट पर बदले हुए रेट जारी कर दिए गए हैं, जो कि 1 मार्च 2024 यानी आज से लागू हैं।
1 मार्च 2024 यानी आज से लागू हुआ नियम
इससे पहले हुए बदलाव के तहत दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये कर दिया गया था। वहीं अन्य महानगरों की बात करें तो Kolkata में एक सिलेंडर 1869.00 रुपये से बढ़कर 1887 रुपये का कर दिया गया था।
मुंबई में पहले जो कॉमर्शियल सिलेंडर 1708 रुपये का मिल रहा था, वो अब 1723 रुपये का हो गया था। वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये हो गई थी।
नए रेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1795 रुपये में मिलेगा, जबकि कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। मुंबई में Commercial Cylinder का रेट बढ़कर 1749 रुपये, जबकि चेन्नई में 1960.50 रुपये हो गया है।