नई दिल्ली: होली (Holi) से पहले आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आम लोगों को बड़ा झटका देते हुए LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है।
तेल कंपनियों ने घरेलू LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के साथ-साथ कामर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी की है। आठ महीने के बाद घरेलू सिलेंडर के रेट 50 रुपये महंगा हुआ है।
बता दें 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू LPG सिलेंडर के दाम स्थिर थे। जबकि, कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम दिल्ली में Rs 350.50 रुपये बढ़ गए हैं।
अगर आज की बात करें तो एक मार्च को दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में पहले कीमत 1870 रुपये थी, अब 2221.5 रुपये हो गई है।
मुंबई में इसकी कीमत 1721 से बढ़कर अब 2071.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1917 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा।
घरेलू सिलेंडर के 1 मार्च के रेट
14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर दिल्ली में 1053 की जगह आज से 1103 रुपये में मिलेगा। मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये में बिकेगा।
कोलकाता में 1079 की जगह अब 1129 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये की जगह आज से 1118.5 रुपये में मिलेगा।
14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर के रेट में बदलाव
6 अक्टूबर 2021 899.50 15 रुपये बढ़ा
22 मार्च 2022 949.50 50 रुपये बढ़ा
7 मई 2022 999.50 50 रुपये बढ़ा
19 मई 2022 1003 3.50 रुपये बढ़ा
6 जुलाई 2022 1053 50 रुपये बढ़ा
1 मार्च 2023 1103 50 रुपये बढ़ा
Source: INDIA OIL CORPORATION
OMC ने पिछले साल भी 6 जुलाई को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। सिलेंडर की कीमत में 153.5 रुपए का इजाफा हुआ था। बीते साल कीमतों में चार बार बढ़ोतरी की गई थी।
OMC ने पहली बार मार्च 2022 में 50 रुपए की बढ़ोतरी की, मई में फिर से 50 रुपये और 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की। इसके बाद जुलाई में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की।