BUDGET के साथ LPG Cylinder के भावों में भी हुई बढ़त, जानें क्या हैं कीमत…

देश के बजट के दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर का बजट बिगाड़ दिया है।

News Aroma Media
1 Min Read

LPG Cylinder price hike : 1 फरवरी महीने की शुरुवात में ही किचन के बजट को एक बड़ा झटका लगा हैं। जी हां LPG उपभोगताओं के लिए यह बड़ा झटका देने वाली खबर है।

देश के बजट के दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर का बजट बिगाड़ दिया है। Winter Season में बढ़ी डिमांड और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें प्रभावित होने की वजह से LPG cylinder के दाम में 14 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

हालांकि, ये बढ़ोतरी 19KG कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में की गई है घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है Commercial Gas Cylinder की नई कीमतें आज से लागू है पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने Commercial Gas Cylinder की कीमतों में 1.50 रुपए का इजाफा किया था।

 महानगरों में सिलेंडर के रेट

दिल्ली में Commercial Cylinder की कीमत बढ़ने के बाद 1769.50 रुपए पहुंच गई है। वहीं, कोलकाता में 19 kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव 1887.00 रुपए पहुंच गए हैं। मुंबई में 1723.50 रुपए है और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1937 रुपए पहुंच गया है।

Share This Article