LPG Price Hike : महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें कहां कितनी हुई कीमत

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में इज़ाफ़ा (LPG Price Hike) किया गया है। ये आदमी को डबल झटका देने वाली खबर है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को एक झटके में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया।

जी हां अब से रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। आम इसके अलावा तेल कंपनियों ने 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब 5 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 349 रुपये, जबकि 10 किलो ग्राम वाला 669 रुपये में मिलेगा।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कीमत नहीं बढ़ाया गया था। लेकिन चुनाव खत्म होते ही गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर महंगा हो गया। आखिरी बार 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी। आज यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है।

इसी तरह दिल्ली की बात करें तो 949.5 रुपये हो गई है। पहले यह 899.50 रुपये थी। अगर कोलकाता की बात करें तो यहां 6अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी अब आज से 976 रुपये हो गई है। पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है। रांची में यह 1007 रुपये में मिलेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर 8 रुपये हुआ सस्ता

तेल कंपनियों ने मंगलवार को 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.5 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 8.5 रुपये घटकर 2,003.50 रुपये हो गई। इससे पहले इसकी कीमत 2,012 रुपये थी।

कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 8 रुपये लुढ़ककर 2,087 रुपये हो गई। पहले इसकी कीमत 2,095 रुपये थी। वहीं, मुंबई में कमर्शियल गैस की 2,003.50 रुपये हो गई। पहले कीमत 2,012 रुपये थी। वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2137.5 रुपये हो गया। यहां 8 रुपये की कटौती हुई। पहले कीमत 2145.5 रुपये थी।

यहां चेक करें LPG की कीमत

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas।aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।

दूध में 2 रुपए की बढ़ोतरी

पिछले दिनों अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए थे। मदर डेयरी के दूध में 2 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। कीमतों की बढ़ोतरी के पीछे मदर डेयरी ने कहा था कि किसानों ने दाम बढ़ा दिए हैं और पैकेजिंग के साथ ईंधन की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई, जिससे लागत में इजाफा हुआ है।

Share This Article