धनबाद: गोविंदपुर थाना अंतर्गत गहिरा मोड़ के समीप कल रात जीटी रोड पर एलपीजी टैंकर से अचानक गैस रिसाव होने सेे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आसपास के इलाके मेंं दहशत सा माहौल हो गया। रेस्क्यू टीम ने लीकेज को बंद कर रिसाव पर काबू पाने के बाद लोगोंं ने राहत की सांस ली।
बताया गया कि हल्दिया बंदरगाह से गोरखपुर जा रहा एलपीजी टैंकर का वॉल्व लीक हो गया और गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव के चलते आसपास के लोग पूरी रात भयभीत रहे।
टैंकर चालक ने स्थिति को देखते हुए 100 नंबर पर डायल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां रात में ही मौके पर पहुंच गईं।
सुबह दुर्गापुर से रेस्क्यू टीम आने के बाद लीकेज को बंद करने में सफलता पाई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी।
ऑपरेशन मैनेजर और रेस्क्यू टीम ने ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इससे बचने के लिए टैंकर की गैस को दूसरे टैंकर में शिफ्ट कर दिया गया।