नई दिल्ली: एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (एलटीएचई) ने कहा कि उसे एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) से सात हजार करोड़ रुपए से अधिक का ठेका मिला है।
एलटीएचई निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।
एचआरआरएल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है।
एलएंडटी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसकी अनुषंगी को यह ठेका दोहरी फीड क्रैकर इकाई बनाने के लिए मिला है।
हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह ठेका कितनी राशि का है। कंपनी ने कहा कि यह मेगा प्रोजेक्ट है।
सामान्यत: सात हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को मेगा प्रोजेक्ट कहा जाता है।
एलएंडटी का शेयर बीएसई पर 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1161.95 रुपए पर कारोबार कर रहा था।