Horoscope : अगर आप ज्योतिष विद्या (Astrology) या Astrology में विश्वास रखते हैं और प्रतिदिन राशि पढ़ते हैं तो यह खबर आपके लिए है। Astrology के अनुसार, 17 जनवरी को शनि अपनी स्वराशि कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश कर गए थे।
इस समय वह इसी राशि में विराजमान है। इसके साथ ही राहु ग्रह मेष राशि (Aries) में और केतु तुला राशि (Libra) में विराजमान है। लेकिन आने वाले 22 अप्रैल को गुरु बृहस्पति भी मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं, तो ऐसे में गजलक्ष्मी योग बन रहा है।
इसके साथ ही सूर्य और गुरु की युति से प्रतियुति या नवम-पंचम योग और बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग बन रहा है। एक साथ इतने ग्रहों में हलचल कई राशियों के लिए अपार खुशियां लेकर आने वाला है।
जाने किन राशियों को मिलेगा लाभ
Astrology के अनुसार, गुरु बृहस्पति 22 अप्रैल 2023 को सुबह 3 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि से निकलकर अस्त अवस्था में Aries में प्रवेश कर रहे हैं।
लेकिन 27 April को गुरु उदय हो जाएंगे। जानिए किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ।
मेष राशि
Astrology के अनुसार, राहु, सूर्य, गुरु और बुध की युति इस राशि में प्रथम भाव में हो रहा है। ऐसा दुर्लभ संयोग इन राशि के जातकों को मालामाल कर सकता है।
हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कार्य स्थल (Workplace) में आपके काम को देखकर पदोन्नती या फिर इंक्रीमेंट (Increment) हो सकता है।
सिंह राशि
इस राशि में राहु, सूर्य, बुध और गुरु की युति 11वें भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी विशेष लाभ मिलने वाला है।
बिजनेस (Business) में अपार सफलता के साथ अधिक धन लाभ होगा। निवेश करना अच्छा साबित हो सकता है। किसी यात्रा में जाने का प्लान (Plan) बन सकता है। लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है।
मिथुन राशि
इस राशि में ग्रहों की युति नौवें भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों की किस्मत (Destiny) पूरी तरह साथ होगी। हर क्षेत्र में सफलता के साथ तरक्की ही तरक्की मिलेगा।
अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा। इसके साथ ही कर्ज (Loan) से छुटकारा मिलेगा। वैवाहिक जीवन (Married Life) में भी खुशियां आएगी।
मकर राशि
इस राशि में यह योग चतुर्थ भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक (Economic) और मानसिक (Mental) मजबूती मिलेगी।
कई वाहन, जमीन आदि को खरीद सकते हैं। नौकरी में पदोन्नति (Promotion) मिलेगी।
मीन राशि
इस राशि में दूसरे भाव में युति हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक (Economic) लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। करियर में कोई नई उड़ान भर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी। मजबूती से अपनी बातों को रखेगी और अपने कैरियर (Carrier) में आगे बढ़ेगी।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। News Aroma इसकी पुष्टि नहीं करता।