जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल

News Aroma Media
6 Min Read

Horoscope Weekly : जून का तीसरा सप्ताह शुरू हो रहा है। नया सप्ताह 19 जून से 25 जून तक रहेगा।

आने वाले इस नए सप्ताह की शुरुआत आषाढ़ गुप्त नवरात्रि (Gupta Navratri) से होने जा रही है जिसके कारण ये हफ्ता बेहद खास रहने वाला है।

जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, हर सप्ताह सबके लिए अलग होता है।

नए सप्ताह की शुरुआत के साथ कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि।

- Advertisement -
sikkim-ad

आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

मेष (Aries)

मेष राशि वालों को इस सप्ताह अपनी नेतृत्व क्षमता को और बढ़ाने की जरूरत है। धैर्य से सभी कार्य करें।

इस सप्ताह आप अपनी प्लेन (Plan) करी हुई सभी चीजें पूरी करेंगे। अच्छे परिणाम आपको मिल सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा।

परिवारवालों (Family Members) से अपने मन की बात कह दीजिए। आर्थिक फैसले आप बृहस्पतिवार को ले सकते हैं।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

वृष (Taurus)

परिवार में Property को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है। अपने अहंकार से सावधान रहना होगा।

दांपत्य जीवन (Married Life) में मनमुटाव आ सकता है। आर्थिक मामलों में सतर्क रहें। सेहत में गिरावट आ सकती है।

नौकरी और व्यवसाय में मन नहीं लगेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। खर्चों को नियंत्रण में रखना होगा।

नए लोगों से मुलाकात होगी जिससे फायदा होगा।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

मिथुन (Gemini)

आपके लिए यह सप्ताह मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे। नए कार्यों को करने में रुचि बढ़ेगी।

नौकरीपेशा (Employed) लोगों को उन्नति मिलेगी। व्यापारियों को कार्य विस्तार पर ध्यान देना होगा।

भूमि, भवन, संपत्ति के कार्य तेज गति से होंगे। आर्थिक स्थिति (Economic Condition) में लाभ के योग हैं।

परिवार के साथ यात्रा का संयोग बन रहा है। सेहत अच्छी रहेगी।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

कर्क (Cancer)

सप्ताह शुभ है। सेहत पर कम खर्च होगा। धन लाभ (Dhan Labh) होगा। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। मानसिक शांति प्राप्त होगी।

नया कार्य प्रारंभ करने के लिए सप्ताह उत्तम है। नौकरी में बदलाव भी करना चाहें तो प्रयास करें।

पारिवारिक और दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। नए प्रेम प्रस्ताव (Love Proposal) मिल सकते हैं। सकारात्मक रहें, लाभ होगा।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

सिंह (Leo)

इस सप्ताह कार्यों में दौड़भाग का अनुभव करना पड़ सकता है। श्रेष्ठ समय (Best Time) का लाभ उठाएंगे।

कार्य व्यापार में नवसंभावनाएं बनेंगी। सक्रियता बनाए रखें। कार्यगति बेहतर रहेगी। अवसरों का लाभ उठाएंगे।

मध्य में व्यय बढ़ा हुआ रह सकता है। उत्तरार्ध में व्यक्तिगत उपलब्धियों (Personal Achievements) के अवसर बनेंगे।

वाणी व्यवहार का लाभ मिलेगा। भेंटवार्ताओं में सफलता मिलेगी। प्रतिभा प्रदर्शन संवरेगा।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

कन्या (Virgo)

इस सप्ताह शारीरिक मानसिक रूप से थोड़े परेशान रहेंगे। दांपत्य जीवन में टकराव हो सकता है। किसी कार्य के अपूर्ण रह जाने से मन दुखित रहेगा।

आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नया वाहन लेने के योग बनेंगे। प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे। नौकरीपेशा और कारोबारी लाभ की स्थिति में रहेंगे।

स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परिवार के साथ धार्मिक यात्राओं पर जाने के योग बनेंगे। सेहत की वजह से खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

तुला (Libra)

यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। पुराने संकट कम होंगे। आर्थिक लाभ के अवसर आएंगे। परिवार में तालमेल बना रहेगा।

मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। संपत्ति के कार्य होंगे। नौकरीपेशा को प्रमोशन मिलेगा।

व्यापारी वर्ग नए अनुबंध करके काम बढ़ाएंगे। पारिवारिक और दांपत्य जीवन में उत्साहजनक समाचार मिलेगा।

शारीरिक रोग दूर हो जाएंगे। धन लाभ होगा।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

वृश्चिक (Scorpio)

धर्म और मनोरंजन में रुचि बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है। सहजता से आगे बढें। आकस्मिक यात्रा संभव है।

नए लोगों से करीबी बढ़ाएंगे। महत्वपूर्ण कार्यों में जल्दबाजी न दिखाएं। बड़ों का सानिध्य पाएंगे। सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी।

कार्य व्यापार में अनुशासन रखें। उत्तरार्ध में लाभ बढ़ेगा।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

धनु (Sagittarius)

सप्ताह थोड़ा दौड़भाग वाला रहेगा। छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकना पड़ सकता है। पारिवारिक जरूरतों पर खर्च होगा।

स्वास्थ्य खराब हो सकता है। नौकरीपेशा को उच्चाधिकारियों से मतभेद हो सकता है। व्यापारियों को कार्य विस्तार पर ध्यान देना होगा।

आर्थिक लाभ के अवसर आएंगे। संपत्ति, वाहन खरीदने के योग बनेंगे। प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे। प्रेमी-प्रेमिका विवाह बंधन में बंध सकते हैं।

जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

मकर (Capricorn)

इस सप्ताह दौड़भाग रहेगी। कार्य की अधिकता और तनाव के कारण नौकरीपेशा परेशान रहेंगे।

व्यापारियों को कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। इस सप्ताह कुछ रिश्तों में तनावपूर्ण बात हो सकती है।

दांपत्य जीवन में खटास बढ़ेगी। आर्थिक मामले उलझ सकते हैं। परिवार को समय देना होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

पुराने मित्रों से मेल-मुलाकात होगी। विवाह के योग भी बनेंगे।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

कुंभ (Aquarius)

इस सप्ताह अनेक अवसर मिलेंगे उनका लाभ लेने का प्रयास करें। नौकरीपेशा को उन्नति के साथ स्थानांतरण हो सकता है।

कारोबारी कार्य विस्तार करेंगे लेकिन किसी को पैसा उधार देते समय सावधानी रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

चोट- दुर्घटना की आशंका भी है। माता-पिता का सम्मान करें। प्रेम संबंध खराब हो सकते हैं। यात्राएं होंगी।

परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।जून के तीसरे सप्ताह में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपनी राशि का हाल Luck of these zodiac signs will shine in the third week of June, know the condition of your zodiac

मीन (Pisces)

यह सप्ताह शुभ है। योजनाओं को गति देने वाला सप्ताह है। प्रशासन प्रबंधन में सफलता मिलेगी। करियर कारोबार में गति आएगी।

आर्थिक अवसरों में प्रभावी रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। भेंटवार्ताओं में अच्छा करेंगे। प्रस्तावों को बल मिलेगा।

जरूरी कार्य पूर्वार्ध में कर लेने की सोच रखें। उत्तरार्ध में रिश्ते संवारने और निवेश पर जोर देंगे।

TAGGED:
Share This Article