ब्रिटेन से लखनऊ आया युवक मिला कोविड पॉजिटिव

News Aroma Media
1 Min Read

लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.अजय शंकर त्रिपाठी ने ब्रिटेन से लखनऊ आये एक युवक के कोविड पाॅजिटिव होने की पुष्टि की है। अमौसी एयरपोर्ट पर एंटीजेन जांच कराई गई, तभी युवक में लक्षण दिखायी दिए।

ओमिक्रोन की आहट के बाद लखनऊ के अमौसी स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़ायी गयी चौकसी के बीच ब्रिटेन से आयी फ्लाइट के यात्रियों की एंटीजेन जांच करायी जा रही थी

तभी एक युवक में कोविड के लक्षण दिखायी देने पर उसे अलग कमरे में रखा गया। बाद में उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर लोकबंधु अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की समयानुसार जांच कराने को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एयरपोर्ट अथाॅरिटी के अधिकारियों, चिकित्सकीय टीम के सदस्यों के साथ बैठक की थी।

इसके बाद एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों की जांच में सावधानी बरती जाने लगी।

Share This Article