टिकट नहीं मिला तो नाराज सपा नेता ने की आत्मदाह की कोशिश

News Aroma Media
1 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही दलों के टिकटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है।

इस बीच अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया।

वह अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट से पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।

पुलिस ने उन्हें किसी तरह बचा लिया। इधर, खबर है कि मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, अपर्णा की भाजपा से बातचीत फाइनल हो चुकी है।

अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से लड़ा था। कैंट विधानसभा क्षेत्र से 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव दूसरे नंबर पर रही थीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। हालांकि, अपर्णा को करीब 63 हजार वोट मिले थे। अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।

Share This Article