Lakhimpur Violence : क्रास केस मामले में SIT ने दाखिल की 1300 पन्नों की चार्जशीट

News Aroma Media
1 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया हिंसा में क्रॉस केस के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 13 सौ पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। मामले की विवेचना एसके पाल कर रहे हैं।

पिछले साल तीन अक्टूबर को जिले के ग्राम तिकुनिया में हुई हिंसा में चार किसान और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

इस घटना में जहां किसानों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

वहीं, आशीष के करीबी भाजपा सभासद सुमित जायसवाल ने किसानों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा समेत कई लोग जेल में कैद हैं। आशीष की जमानत को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा है। जल्द ही इस पर निर्णय आएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article