Uttar Pradesh New York City : अवैध निर्माणों के खिलाफ Uttar Pradesh की योगी आदित्यनाथ सरकार के बुलडोजर से New York शहर भी नहीं बच पाया, यानी यहां भी योगी सरकार का बुलडोजर चल गया लेकिन हम यहां America के न्यूयॉर्क शहर नहीं, बल्कि लखनऊ की न्यूयॉर्क City की बात कर रहे हैं।
कॉलोनी को कर दिया गया जमींदोज
बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी नाम की एक निर्माणाधीन कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। यह कॉलोनी शहर के बाहरी इलाके काकोरी के मौदा गांव में 45 बीघे जमीन पर फैली हुई थी।
Media Reports के मुताबिक कॉलोनी को जमींदोज कर दिया गया, क्योंकि Township को LDA द्वारा स्वीकृत Layout के बिना विकसित किया जा रहा था। एजेंसी के एक जोनल अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि LDA ने Developers को पहले चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद इसका निर्माण किया। इसलिए LDA अदालत द्वारा विध्वंस आदेश पारित किया गया था। गुरुवार को सहायक अभियंता YP Singh के नेतृत्व में LDA की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में निर्माणाधीन कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया।
अनुपम दुबे के बहुमंजिला होटल को कर दिया ध्वस्त
LDA ने विराज खंड में एक ओपन-एयर रेस्तरां को भी बिना अनुमति के संचालन के लिए सील कर दिया। आलमबाग, काकोरी और कृष्णानगर में 5 अन्य अवैध निर्माणों को भी Seal कर दिया गया।
अक्टूबर 2023 में, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने फर्रुखाबाद में Gangster से BSP नेता बने अनुपम दुबे के बहुमंजिला होटल को ध्वस्त कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वैध कब्जे वाली जमीन पर बने इस Hotel की कीमत 20 करोड़ रुपये थी।