PM MODI पश्चिम यूपी के बिजनौर में सात फरवरी को करेंगे जनसभा

News Desk
4 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए उतरने वाले हैं। वह सात फरवरी को बिजनौर में जनसभा संबोधित करेंगे।

प्रदेश महामंत्री और वर्चुअल रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि सोमवार सात फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर विधानसभा के वर्धमान डिग्री कॉलेज में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभा को संबोधित करेंगे।

जिसका वर्चुअल प्रसारण भाजपा के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स से किया जाएगा। इस रैली में बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, चांदपुर और नूरपुर विधानसभा में वर्चुअल प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

इसके साथ ही मुरादाबाद जिले की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद, कुंदरकी, बिलारी विधानसभाओं में इसका वर्चुअल प्रसारण किया जाएगा।

इसके अलावा धनौरा, नौगांवा सादात, अमरोहा और हसनपुर में भी रैली का वर्चुअल प्रसारण किया जाएगा। इन सभी जिलों के 75 सांगठनिक मंडलों में कार्यक्रम का प्रसारण एलईडी के माध्यम से होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

विधानसभा के एक कार्यक्रम में स्थानीय विधानसभा प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे। इन सभी जिलों के 6892 बूथों पर शक्तिकेन्द्र, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी और आम जन को टेलीविजन के माध्यम से भी रैली दिखाने का आग्रह किया गया है।

गुप्ता ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को बिजनौर में रैली करेंगे। रैली का प्रसारण बिजनौर से किया जाएगा, जहां सेकंड फेज के तीन जिलों की 21 विधानसभाओं में वर्चुअल रैली का प्रसारण एलईडी स्क्रीन से दिखाया जायेगा।

वहीं रविवार को प्रधानमंत्री मथुरा, आगरा और बुलंदशहर की 21 विधानसभाओं में वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करेंगे।

कल होने वाली रैली के प्रसारण के लिए 21 विधानसभा क्षेत्रों के 109 मंडलों में एलईडी की व्यवस्था की गई है। रैली का संचालन प्रदेश मुख्यालय पर बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से किया जाएगा।

जन चौपाल रैली की जानकारी देते हुए अनूप गुप्ता ने बताया कि रविवार को होने वाली रैली में मथुरा की छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम दिखाया जायेगा।

इसके अलावा आगरा की एत्मादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तरी, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह में वर्चुअल रैली के प्रसारण के लिए प्रबंध किए गए हैं।

बुलंदशहर की सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनुपशाहर, डिबाई, शिकारपुर और खुर्जा में जनचौपाल रैली का प्रसारण को देखने के लिए व्यवस्था की गई है।

सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर रैली में जुड़ेंगे। यहां पर कुल 109 सांगठनिक मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा।

इन स्थानों पर कोरोना गाइड लाइन के आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक लाख लाख से ज्यादा लोग सीधे जन चौपाल रैली का प्रसारण देखेंगे।

इसके अतिरिक्त इन जिलों के 8756 बूथों पर शक्तिकेन्द्र, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी और आम जन को टेलीविजन के माध्यम से भी रैली दिखाने का आग्रह किया गया है।

बताया कि इसके अतिरिक्त जिन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम होने हैं, वहां के स्मार्टफोन धारकों को भी जन चौपाल रैली के लिंक भेज रहे हैं।

इसके अतिरिक्त प्रदेशभर से कार्यकर्ता और आमजन भी प्रधानमंत्री को विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की सभा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Share This Article