पुणे: पुणे में रहने वाले एक व्यक्ति को E-Mail के जरिए धमकी का मैसेज मिला है। MA मोखीम (MA Mokhim) नाम के इस शख्स ने भारत में कई जगहों पर बम धमाके करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
E-mail भेजने वाले मोखिम ने कहा है कि वह कई आतंकी संगठनों (Terrorist Organizations) को फंडिंग करता हैं। भारत से हिंदू महिलाओं और हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
मोखीम ने भारत में अलग-अलग जगहों पर बम धमाके करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है। यह E-mail मिलने के बाद पुणे शहर पुलिस बल के नियंत्रण कक्ष को इस बारे में सूचित किया गया है।
शहर में छिपे कुछ आतंकी गिरफ्तार
पुणे के अलंकार पुलिस थाने में इस बारे में मामला दर्ज किया गया है। पुणे में पिछले कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है।
शहर में छिपे कुछ आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। NIA और आयबी जैसी एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं। ऐसे में इस धमकी के ई-मेल को लेकर पुलिस हरकत में आई है।