रांची: अगर हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) वाकई झारखंड में क्वालिटी एजुकेशन (Quality Education) पर फोकस कर इसे धरातल पर उतारना चाहती है, तो सरकारी स्कूलों (Government Schools) में क्वालिटी टीचर (Quality Teacher) का होना भी जरूरी है।
शायद यह बात सरकार के दिमाग में आई है। इसके बाद यह फैसला किया गया है कि सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को अब हर माह परीक्षा देनी होगी।
उनसे परीक्षा में 20 सवाल पूछे जाएंगे। जवाब के आधार पर आगे उनका मूल्यांकन (Evaluation) होगा।
इस परीक्षा की अनदेखी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
इस आदेश की आदेश की जानकारी DEO ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केन्द्र समन्वयकों को दी है।
इस नियम के कार्यान्वयन की शुरुआत गुमला जिले से की जा रही है।
अनुपस्थित शिक्षकों का उस दिन का कटेगा वेतन
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि गुमला DC (Gumla DC) की अध्यक्षता में 12 अप्रैल 2023 को हुई मासिक समीक्षा बैठक की कार्यवाही के आलोक में प्रत्येक माह गुरु गोष्ठी में शिक्षकों का मूल्यांकन कराया जाना है।
20 सवालों का प्रश्न पत्र तैयार कर मूल्यांकन कराया जाना है। मूल्यांकन में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का उस दिन का वेतन/मानदेय स्थगित कर कार्रवाई की जाएगी।
6 से 13 मई 2023 तक वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा तैयारी को देखते हुए मई, 2023 का मूल्यांकन कार्य सुनिश्चित करना है। प्रश्न पत्र समय से जिला कार्यालय उपलब्ध करा देगा।