ससुर के प्यार में पागल बहू 6 माह की बच्ची को छोड़ हुई फरार, पति ने दर्ज कराई शिकायत

News Aroma Media
2 Min Read

राजस्थान: कहा जाता है प्यार (Love) अंधा होता है यह ना तो उम्र की सीमा देखता है और ना ही समाज की परवाह करता है। लेकिन कभी-कभी यह प्यार कुछ रिश्तो की मर्यादा को तोड़ देती है।

राजस्थान से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बूंदी जिले में एक बहू का दिल अपने ससुर (Daughter-in-law’s Heart with Her Father-in-Law) पर ही आ गया। जिसके बाद दोनों बाइक से भाग निकले। जब बेटे को अपने पत्नी और पिता की करतूत का पता चला तो उसके होश उड़ गए।

इसके बाद वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पति का आरोप है कि पुलिस (Police) भी उसकी जांच गंभीरता से नहीं ले रही। पति ने पुलिस से अपनी पत्नी और अपने पिता की तलाश करने की गुहार लगाई है।

ससुर के प्यार में पागल बहू 6 माह की बच्ची को छोड़ हुई फरार, पति ने दर्ज कराई शिकायत-Mad daughter-in-law absconding leaving 6-month-old girl in love with father-in-law, husband lodged complaint

बेटे की ही बाइक लेकर फरार हुआ ससुर

रिपोर्ट के अनुसार, बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिलोर गांव के रहने वाले पवन वैरागी (Pawan Wairagi) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, उसके पिता रमेश वैरागी उसकी पत्नी को भगा ले गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पवन ने शिकायत में बताया कि उनकी छह माह की बेटी को छोड़कर उनकी पत्नी उनके पिता के साथ फरार हो गई है। पवन के अनुसार, उसके पिता उसी की बाइक चुराकर बहू को भगा ले गए हैं। पवन ने बताया कि पहले भी उनके पिता गलत-सलत हरकतें करते थे। वहीं उनकी पत्नी सीधे स्वभाव की है।

ससुर के प्यार में पागल बहू 6 माह की बच्ची को छोड़ हुई फरार, पति ने दर्ज कराई शिकायत-Mad daughter-in-law absconding leaving 6-month-old girl in love with father-in-law, husband lodged complaint

मजदूरी के सिलसिले में बाहर था पति

पवन ने शिकायत में बताया कि वह मजदूरी (Labour) के सिलसिले में बाहर रहता है। इस दौरान उनका पिता उनकी पत्नी को डरा-धमकाकर गलत काम करता था।

ससुर के प्यार में पागल बहू 6 माह की बच्ची को छोड़ हुई फरार, पति ने दर्ज कराई शिकायत-Mad daughter-in-law absconding leaving 6-month-old girl in love with father-in-law, husband lodged complaint

 

इस मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी (Sadar Police Station In Charge) का कहना कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, पवन बैरागी ने अपनी पत्नी को भगाकर ले जाने के लिए अपने पिता पर शक जाहिर किया है। इसे लेकर जांच की जा रही है।

Share This Article