धनबाद : कुमारधुबी स्टेशन में बुधवार को माडा कर्मी गुड्डू डोम अपलाइन में आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की तफ्तीश में जुट गई।
तफ्तीश के दौरान यह पता चला कि मृतक गुड्डू डोम माडा कर्मी है और वह तालडांगा स्थित माडा कॉलोनी में रहता है।
कुमारधुबी आरपीएफ थाना प्रभारी अजय कुमार ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
वहीं आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया से यह एक्सीडेंट का मामला प्रतीत होता है।
आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है।