साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई Made in India कार, मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

पिछले साल Toyota ने भारत में बनी अपनी हाइब्रिड कार अर्बन क्रूजर हायरायडर को घरेलू बाजार में लॉन्च किया

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: TOYOTA ने भारत (India) में बनी अपनी हाइब्रिड कार अर्बन क्रूजर हायरायडर (Hybrid Car Urban Cruiser Hyryder) को अच्छा रिस्पॉन्स (Good Response) मिल रहा है।

अब इस मेड इन इंडिया (Made in India) कार को साउथ अफ्रीका (South Africa) में लॉन्च किया गया है। इसे अर्बन क्रूजर कहा जाता है और यह तीन वेरिएंट्स XS , XR और XR AT में उपलब्ध है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई Made in India कार, मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स- Made in India car launched in South Africa, getting good response

360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए

Urban Cruiser Highrider में 1.5-लीटर Petrol Engine दिया गया है, जो 101 BHP और 138 LUM का Torque पैदा करता है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल और चार-Speed Automatic Transmission Unit का विकल्प मिलता है।

अर्बन क्रूजर हायरायडर में 7 इंच की Touchscreen Infotainment Unit, Keyless Entry, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, Cruise Control, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, एक बड़ी Infotainment Unit, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Toyota Urban Cruiser Hyryder साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई Made in India कार, मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स- Made in India car launched in South Africa, getting good response

हाइब्रिड गाड़ियों पर भी फोकस कर रही

अर्बन क्रूजर हायरायडर,की शुरुआती कीमत 329,400 साउथ अफ्रीका रैंड, जो भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 14.8 लाख रुपये से शुरू होती है।

बता दें कि कार निर्माता कंपनियां पेट्रोल-डीजल के साथ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों पर भी फोकस कर रही हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder, साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई Made in India कार, मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स- Made in India car launched in South Africa, getting good response

पिछले साल Toyota ने भारत में बनी अपनी हाइब्रिड कार अर्बन क्रूजर हायरायडर को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था।

TAGGED:
Share This Article