लड़कियों पर अमर्यादित टिप्पणी कर डाला व्हाट्सएप स्टेटस पर, शिकायत पहुंची थाने, इसके बाद…

छात्राओं ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि रियाज हेंब्रम उर्फ सोसोधर हेंब्रम के नाम मामला दर्ज करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

News Update
2 Min Read

जमशेदपुर : किसी के खिलाफ अभद्र या अमर्यादित टिप्पणी कर उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर डालना अपराध है।

ऐसा ही मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) के चाकुलिया थाना (Chakulia Police Station) क्षेत्र के कुटरापाड़ा गांव से आया है।

बताया जाता है कि यहां के रेयाज हेम्ब्रम उर्फ सोसोधर हेम्ब्रम ने कुछ लड़कियों का नाम और मोबाइल नंबर के साथ अमर्यादित शब्द लिखकर अपने मोबाइल स्टेटस पर डाल दिया है।

इस संबंध में जब 19 अप्रैल को उन लड़कियों को पता चला तो आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष सुपाई सोरेन, शिदो मार्डी, लखाई मुर्मू आदि छात्रों को जानकारी दी।

छात्रों ने मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद शनिवार को आदिवासी छात्र संघ के नेतृत्व में छात्राओं ने घाटशिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

- Advertisement -
sikkim-ad

लड़कियों ने शिकायत में कहा…

एक छात्रा ने बताया कि 6 सहेलियों का नाम एवं मोबाइल नंबर लिखकर उक्त तस्वीर के अंत में अमर्यादित शब्द लिखकर कॉल करने को लिखा है।

इसे देखकर हम सब आहत हैं। ऐसा महसूस कर रहे हैं कि हम समाज में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहे।

छात्राओं ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि रियाज हेंब्रम उर्फ सोसोधर हेंब्रम के नाम मामला दर्ज करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष सुपाई सोरेन, सिदो मार्डी, लखाई मुर्मू ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसे लड़कों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

TAGGED:
Share This Article