रांची: झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 लोगों को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा।
झामुमो की ओर से हाफ़िजुल हसन को महागठबंधन का संयुक्त उम्मीदवार बनाया गया है।
इनके पिता स्व हाजी हुसैन अंसारी लोगों के बीच लोकप्रिय नेता थे तथा सादगी एवं सरलता के प्रतिमूर्ति थे।
उन्हीं के आकस्मिक निधन से यह सीट खाली हुई है।
पार्टी द्वारा नियुक्त इन पर्यवेक्षकों में डॉ अजमेर अली, गुलरेज अख्तर अंसारी, सरवर आलम, सद्दाम हुसैन, नेसाब अहमद, जाहिर अंसारी, कैसर तौहीद, शमशीर आलम, इकराम अंसारी और रासिद रजा अंसारी शामिल हैं।