देवघर: पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा की अगुवाई में मधुपुर विधान सभा उपचुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर मंगल सिंह जामुदा, पुलिस उपाधीक्षक साईबर अपराध नेहा बाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुपुर विनोद रवानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ अमोद नारायण सिंह, पुनि सह थाना प्रभारी मधुपुर, जसीडीह एवं थाना प्रभारी कुण्डा, देवीपुर, पथरौल, बुढई, मार्गामुण्डा, करौं व सारठ उपस्थित हुए।
बैठक में मधुपुर उपचुनाव के दौरान प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के आवासन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गयी।
सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले आवासन स्थल पर शौचालय, पेयजल, बिजली, जेनरेटर से संदर्भ में पूछा गया।
साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में सूचना संकलन करते रहें।
यदि किन्ही के द्वारा अफवाह फैलायी जा रही है तो उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करें ताकि मधुपुर विधानसभा उप चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके।
साथ ही कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग करने के लिए भी निर्देशित किया गया।