देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि 13-मधुपुर विधानसभा उप चुनाव, 2021 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के नामांकन के पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि बुधवार तक निर्धारित की गयी थी।
जांच के बाद कुल सात अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये, जिसमें भाजपा के गंगा नारायण सिंह, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के हफीजूल हसन, निर्दलीय अशोक कुमार ठाकुर , अशोक शर्मा , उत्तम कुमार यादव , किशन कुमार बथवाल एवं राजेन्द्र कुमार शामिल हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जानकारी दी कि तीन अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि सुनिश्चित की गयी है।
17 अप्रैल को 13-मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में मतदान के पश्चात दो मई को मतगणना की तिथि व चार मई को चुनाव समाप्ति की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा सुनिश्चित की गयी है।