देवघर: एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने नगर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी दरोगा व एएसआई को आवश्यक निर्देश दिया।
साथ ही पेंडिंग केस के बारे में जानकारी ली और पेंडिंग केस को डिस्पोजल करने का निर्देश दिया।
साथ ही चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया।
साथ ही सख्त हिदायत दिया कि किसी भी कीमत में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करें और लंबित सभी गैर जमानती वारेंट का निष्पादन जल्द करे।
इसके लिए उन्होंने नगर अंचल इंस्पेक्टर कुमुद सिन्हा के अगुवाई में गैर जमानती वारंट को डिस्पोजल करने के लिए आठ टीम का गठन किया, ताकि चुनाव में किसी प्रकार का दिक्कत का सामना करना न पड़े।