देवघर: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद शुक्रवार को गंगा नारायण सिंह बाबा मंदिर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की।
उन्हें उनके तीर्थ पुरोहित द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा कराई गई।विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया।
बाबा बासुकीनाथ,डकाय मंदिर, जियाखाड़ा मंदिरो में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख सम्रद्धि की कामना की।
मौके पर गंगा नारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के 15 माह के शासनकाल में अपराधी बेलगाम हो गए हैं।
हेमन्त सोरेन की सरकार हर क्षेत्र में असफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा दिये गये दायित्व को मजबूती के साथ निभाने की बात कही।मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा भारी मतों से जीतेगी और लोगों का विश्वास पुनः एक बार भाजपा को मिलेगा।