मधुपुर: घर से भागी एक किशोरी को चितरंजन आरपीएफ ने बाघ एक्सप्रेस से बरामद किया।
बताया जाता है कि किशोरी बिहार के सिवान जिले की है। वह अपने घर से निकलकर सिवान स्टेशन पर डाउन काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हो गई थी।
वह कोलकाता जाने के लिए निकली थी। स्वजनों ने रेलवे के हेल्पलाइन पर सूचना दी थी। इसकी सूचना आरपीएफ कंट्रोल को भी मिली।
ट्रेन की जांच के दौरान ट्रेन चितरंजन पहुंची तो आरपीएफ इंस्पेक्टर मो समीम खान के निर्देश पर जांच में किशोरी को सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह एक युवक से प्रेम करती है और उसी से शादी करना चाहती है। घर वाले इसका विरोध कर रहे हैं। इस कारण वह घर से निकलकर कोलकाता जा रही थी।