झारखंड : दुष्कर्म मामले की जांच के लिए किया गया एसआईटी का गठन

Digital News
1 Min Read

मधुपुर: रेलवे ट्रैक मैन के सहकर्मी की पत्नी के साथ दुष्कर्म को लेकर एसपी धनंजय कुमार सिंह शुक्रवार मधुपुर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर पीड़िता से पूछताछ भी की।

एसपी ने पुलिस पदाधिकारी समेत अनुसंधानकर्ता को कई निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर आरोपित रेल कर्मी का क्वार्टर सील कर दिया गया।

उसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसआइटी गठित छापेमारी करने का निर्देश दिया।

इसमें मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी मनोज कुमार मल्लिक, महिला थाना प्रभारी रेणू कुमारी, एक एसआइ को टीम में शामिल किया गया है। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है।

आरोपित रेल कर्मचारी रामाधीन बिहार के पटना जिले का रहने वाला है। घटना के बाद से वह फरार है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लिए महिला थाना प्रभारी मधुपुर रेणू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बिहार रवाना हो चुकी है।

आरोपित का मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी खोज की जा रही है।

Share This Article