रांची: झारखंड के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गयी है।
इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के अवर सचिव एचके सुधांशु ने अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों के साथ सार्वजनिक बैंकों में भी छुट्टी रहेगी।
उस दिन उस इलाके के व्यवसायियों और उद्यमियों को भी अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान के लिए छुट्टी देनी होगी। साथ ही ऐसा नहीं करने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी।
साथ ही छुट्टी के कारण किसी भी कर्मचारी या व्यक्ति की मजदूरी से किसी प्रकार की कोई कटौती या कमी नहीं की जा सकती है।