Madhya Pradesh Assembly Election : मध्य प्रदेश में चुनाव (Madhya Pradesh Elections) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी के साथ चुनाव की सारी तैयारियां भी हो गई है।
चुनावी प्रचार (Election campaign) के साथ प्रत्याशियों का एलान भी शुरू कर दिया है। अब प्रदेश में आचार संहिता की तारीखों को लेकर लोग कयास लगाने लगे हैं।
अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव
पिछले चुनावों पर नजर डालें तो इस बार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है और इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है।
चुनाव आयोग की टीम सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश का दौर कर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुकी है। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग की टीम तीन अक्टूबर को तेलंगाना का तीन दिवसीय अंतिम दौरा करने वाली है। इसके बाद आयोग कभी भी चुनाव की तारीख का एलान कर सकती है।
मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन
चुनाव आयोग मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी भी पूरी कर ली है। इसमें वोटर्स के नाम हटाना, जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। आयोग चार अक्टूबर को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन करेगा।
2018 में 6 अक्टूबर को हुई थी तारीखों की घोषणा
2018 में मध्य प्रदेश में 6 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों (Election Dates) का एलान हुआ था। वहीं, 28 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे। वहीं, 2013 में चार अक्टूबर, 2008 में 14 अक्टूबर और 2003 में 12 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था।