कांग्रेस विधायक की बहू ने की आत्महत्या, फोरेन्सिक टीम जांच में जुटी

News Aroma Media
1 Min Read

Congress MLA’s Daughter-in-Law Committed Suicide: मध्य प्रदेश (MP) से एक बड़ी घटना सामने आई है। बता दें कि छिंदवाड़ा में परासिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की बहू मोनिका (Monica) ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली।

मोनिका की शादी सोहनलाल के बेटे आदित्य से ढाई साल पहले हुई थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर जांच में जुट गई। मृतका की मां ने अपने दामाद आदित्य पर बेटी की हत्या (Daughter Murder) का आरोप लगाया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है हालांकि कोई सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है।

कांग्रेस विधायक की बहू ने की आत्महत्या, फोरेन्सिक टीम जांच में जुटी  -Congress MLA's daughter-in-law commits suicide, forensic team engaged in investigation

 

क्या है घटना?

विधायक सोहनलाल वाल्मीकि (Sohanlal Valmiki) की बहू मोनिका सुबह काफी देर तक जब अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिवार के लोगों ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला जिसके बाद देखा कि मोनिका फांसी पर लटकी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कांग्रेस विधायक की बहू ने की आत्महत्या, फोरेन्सिक टीम जांच में जुटी  -Congress MLA's daughter-in-law commits suicide, forensic team engaged in investigation

इसके बाद परिजन तुरंत फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही फोरेन्सिक टीम (Forensic Team) जांच में जुट गई है।

Share This Article