गरीब घर की बेटी के टैलेंट का दिखा कमाल, MPPSC में थर्ड रैंक, पिता बेचते हैं…

सतना की होनहार बेटी प्रिया पाठक इस परीक्षा की टॉपर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सिवनी की शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर आई हैं पन्ना की पूजा सोनी

News Aroma Media
4 Min Read

MPPSC Result 2023: मध्यप्रदेश PSC के रिजल्ट (Madhya Pradesh PSC Result) आ चुके हैं। इस परीक्षा में लड़कियों ने सभी को पीछे छोड़ दिया। और टॉप 3 पोजिशन में अपनी जगह बनाई है।

सतना की होनहार बेटी प्रिया पाठक (Priya Pathak) इस परीक्षा की टॉपर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सिवनी की शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर आई हैं पन्ना की पूजा सोनी।

गरीब घर की बेटी के टैलेंट का दिखा कमाल, MPPSC में थर्ड रैंक, पिता बेचते हैं… - The talent of the daughter from a poor family was amazing, she got third rank in MPPSC, her father sells…

पूजा सोनी का MPPSC में तीसरी रैंक

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के देवेंद्रनगर कस्बे की रहने वाले स्टील बर्तन व्यापारी महेश सोनी की बेटी पूजा सोनी ने MPPSC में तीसरी रैंक लाकर माता-पिता को गर्व से भर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पूजा सोनी ने प्रदेश में टॉप टेन की सूची में थर्ड रैंक हासिल की है। पन्ना के छोटे से कस्बे देवेंद्रनगर में उनके पिता की एक छोटी सी बर्तन की दुकान को संचालित करते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिससे उसके भाई बहनों का भरण पोषण होता है। पूजा के भाई राज कुमार सोनी ने बताया कि देवेंद्रनगर में बस स्टैंड के पास बर्तन की दुकान है। इसी से हमारे परिवार का काम चलता है। पूजा के भाई को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।

भाई राज कुमार सोनी (Raj Kumar Soni) ने बताया कि पूजा होनहार लड़की है। साल 2022 में वह IPS बनी थी। जिसकी अभी हैदराबाद में ट्रेनिंग चल रही है। पूजा के परिवार में उसके माता पिता के अलावा चार भाई और दो बहने हैं। जिसमे पूजा का चौथा नंबर आता है।

गरीब घर की बेटी के टैलेंट का दिखा कमाल, MPPSC में थर्ड रैंक, पिता बेचते हैं… - The talent of the daughter from a poor family was amazing, she got third rank in MPPSC, her father sells…

पूजा क्लियर कर चुकी हैं ये कठ‍िन एग्जाम

पूजा का यह MPSSC में पहला अटेम्प्ट था, 2019 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का लंबे इंतजार के बाद परिणाम कल मंगलवार को घोषित कर दिए गए। जिसमें पहले तीन पायदान पर बेटियां हैं और पूजा की रैंक तीसरी है।

हालांकि ऐसे कम चांस हैं कि पूजा ये जॉब ज्वाइन करें क्योंकि पूजा सोनी ने 2022 में पहले ही प्रयास में UPSC में 401वीं रैंक आईपीएस बनने का बड़ा लक्ष्य हासिल किया था।

उत्तर प्रदेश PSC 2020 में 12वीं रैंक लेकर हमीरपुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर सेवा भी दे चुकी हैं। अभी पूजा फिलहाल हैदराबाद में IPS की ट्रैनिंग ले रही हैं। वह हमेशा अपने राज्य आकर अपने लोगों की सेवा करना चाहती थीं इसलिए MP PSC के परीक्षा के लिए निरंतर प्रयास करती रहीं।

गरीब घर की बेटी के टैलेंट का दिखा कमाल, MPPSC में थर्ड रैंक, पिता बेचते हैं… - The talent of the daughter from a poor family was amazing, she got third rank in MPPSC, her father sells…

COVID के दौरान की तैयारी

पूजा का सपना महिला सशक्तिकरण एवं महिल उत्थान (Empowerment and Women Empowerment) के क्षेत्र में काम करना है। पूजा किसान परिवार से संबंध रखती हैं। पूजा के पिता आज भी खेती किसानी का काम देखते हैं।

जबकि उनकी मां गृहि‍णी हैं। वे बताती हैं कि उन्हें आगे बढ़ाने में उनकी माता जानकी सोनी और पिता महेश प्रसाद सोनी, एवं भाई-बहन ने उनका बहुत साथ दिया। इसी के कारण वह COVID-19 की आपदा को अवसर में बदल पाई है।

Share This Article