Man Killed His Son : बेटे की चाहत में बेटियों की हत्या (Murder) की खबरें आप ने सुनी होगी। लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में एक शख्स ने बेटी की चाह में बेटे की हत्या कर डाली।
पहले शख्स ने पत्नी को बुरी तरह पीटा और फिर 12 दिन के बेटे का गला दबा दिया। ऐसे निर्दय बाप को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
घटना बैतूल के बजरवाड़ा गांव की है। पुलिस ने बताया कि अनिल उइके दो बेटों का पिता है। बड़ा बेटा सात साल का है और छोटा बेटा पांच साल का। उसकी पत्नी रुचिका तीसरी बार गर्भवती हुई तब शख्स को उम्मीद थी कि इस बार बेटी होगी।
पत्नी ने तीसरे बेटे को जन्म दिया
पिछले दिनों उसकी पत्नी ने तीसरे बेटे को जन्म दिया। इसके बाद से ही अनिल गुस्से में था। रविवार शाम को वह नशा करके घर लौटा और पत्नी से झगड़ा करने लगा। आरोपी ने पत्नी को दोषी मानकर पहले पत्नी की जमकर पिटाई कर डाली।
मारपीट से बचने के लिए रुचिका घर से निकल गई। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तब देखा कि झोपड़ी में नवजात बेटा मरा पड़ा था। उसके गले पर दबाए जाने के निशान थे।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि उइके के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। हत्या के बाद मौके से फरार हो चुके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि उसके दो बेटे पहले से थे, इसलिए वह घर में एक बेटी चाहता था। लेकिन तीसरी बार भी बेटा हो गया। इसके बाद बाप ने बेटे को गला दबाकर मार डाला।