… और जब राम मंदिर में जबरदस्ती घुस कर नमाज पढ़ने लगे तीन मुस्लिम भाई, फिर…

News Update
2 Min Read

Muslim brothers Temple and Started Offering Namaz: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव में स्थित राम मंदिर (Ram Tempel) में जबरदस्ती घुसकर तीन मुस्लिम भाइयों के नमाज पढ़ने पर  (Offering Namaz in the Temple) बवाल मच गया।

लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद सलसलाई थाना पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर तीनों भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। तीनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था, पर मुचलका पर तीनों रिहा कर दिया गया।

मना करने पर भी नहीं माने

पुजारी Omprakash Sharma ने आरोप लगाया कि शनिवार शाम गांव के 70 साल के बाबू खां, 65 साल के रुस्तम खां और 85 साल के अकबर खां आए।

तीनों भाइयों ने मंदिर के दरवाजे पर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और परिसर में बैठकर नमाज पढ़ने लगे। मंदिर के पुजारी ने उन्हें रोका लेकिन वे नहीं माने। बताया जाता है कि उसे घटना का तुरंत बाद मंदिर के पुजारी ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।

तीनों मंदिर के पास स्थित बैंक में किसी काम से आए थे। वह बैंक से निकले तो नमाज का समय हो गया था, जिसकी वजह से उन्होंने वहीं नमाज अदा की। आरोप है कि मंदिर के पुजारी ने उन्हें ऐसा करने से रोका, लेकिन वे नहीं माने।

- Advertisement -
sikkim-ad

गलती मान ली, नोटिस लेकर छोड़ गया

थाना प्रभारी जनक सिंह रावत का कहना है कि Union Bank की किलोदा शाखा मंदिर के बाजू में है। ये तीनों जब बैंक से निकले तो नमाज का समय हो गया था।

ऐसे में उन्होंने परिसर में ही नमाज पढ़ी। तीनों भाई यहां करीब 20 मिनट तक रुके। पुजारी और लोगों के विरोध के बाद वहां से चले गए थे। तीनों को थाने बुलाया गया था। यहां उन्होंने अपनी गलती मान ली है। फिलहाल, तीनों भाइयों को थाने से नोटिस (Notice) देकर छोड़ दिया गया है।

Share This Article