मध्य प्रदेश की तनिष्का ने रचा इतिहास, महज 13 साल की उम्र में मिला कॉलेज में एडमिशन, PM मोदी ने…

उसके पिता सुजीत 2020 में COVID-19 से संक्रमित हो गए थे। उस वक्त तनिष्का की इंटरमीडिएट की परीक्षा (Intermediate Exam) चल रही थी, लेकिन परिणाम (Result) आने से पहले ही उसके पिता का निधन हो गया

News Desk
3 Min Read

मध्य प्रदेश: Madhya Pradesh के इंदौर जिले (Indore District) में असाधारण प्रतिभा से संपन्न 13 साल की लड़की को कॉलेज (College) में दाखिला मिला है। अब वह मात्र 15 वर्ष की उम्र में वे सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट (Graduate) भी बनने वाली हैं।

वहीं प्रतिभावान तनिष्का सुजीत ने एक अप्रैल को PM मोदी के भोपाल (Bhopal) दौरे के दौरान उनके साथ मुलाकात की।

तनिष्का ने करीब 15 मिनट तक PM मोदी से बातचीत की थी। उसने नौ साल की उम्र में 5TH Pass की और उसके बाद 11 साल की उम्र में सीधे बोर्ड की परीक्षा दी।

मध्य प्रदेश की तनिष्का ने रचा इतिहास, महज 13 साल की उम्र में मिला कॉलेज में एडमिशन, PM मोदी ने...- Madhya Pradesh's Tanishka created history, got admission in college at the age of just 13, PM Modi...
PM मोदी ने किया मुझसे 15 मिनट तक बात कहां

तनिष्का नेे तीन साल पहले 2020 में COVID-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के दौरान अपने पिता सुजीत को खो दिया था। तनिष्का के पिता ही उसके शिक्षक (Teacher) थे। अपनी बेटी को बोर्ड परीक्षा में शामिल करने के लिए उन्हें राज्यपाल से विशेष अनुमति (Special Permission) मिली थी।

उन्होंने PM मोदी से मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे PM कार्यालय से फोन आया। उन्होंने मुझे एक अप्रैल को भोपाल (Bhopal) मिलने के लिए बुलाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM मोदी ने मुझसे 15 मिनट तक बात की और मेरे बारे में पूछा। यह भी पूछा कि वह मुझसे क्या सीख सकते हैं, तो मैंने उन्हें समर्पण और कड़ी मेहनत (Hard Work) के बारे में बताया जो पहले से ही उनमें है।”

मध्य प्रदेश की तनिष्का ने रचा इतिहास, महज 13 साल की उम्र में मिला कॉलेज में एडमिशन, PM मोदी ने...- Madhya Pradesh's Tanishka created history, got admission in college at the age of just 13, PM Modi...

मेरी अलग से ली गई थी परीक्षा

तनिष्का ने कहा, “जब मेरे पिता सुजीत 10th and 12th Class के Students को कोचिंग पढ़ाते थे, उस वक्त मैं 9 साल की थी और 5वीं में पढ़ती थी। उनकी कोचिंग (Coaching) देखने के बाद मुझे 10वीं पढ़ने का मन हुआ।

मेरे पिता को भी ऐसा लगा कि मैं यह कर सकती हूं। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल (Governor) से विशेष अनुमति लेने के लिए कोशिश शुरू की और इसमें एक साल लग गया।

” साथ ही कहा, “अनुमति मिलने के बाद 11 साल की उम्र में मैंने 10th और उसके बाद 12 साल की उम्र में 12th पास की। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में यह पहला मामला था, जिसके लिए मेरी अलग से परीक्षा भी ली गई थी।”

मध्य प्रदेश की तनिष्का ने रचा इतिहास, महज 13 साल की उम्र में मिला कॉलेज में एडमिशन, PM मोदी ने...- Madhya Pradesh's Tanishka created history, got admission in college at the age of just 13, PM Modi...

परिणाम आने से पहले पिता का निधंन

इसके बाद तनिष्का ने 13 साल की उम्र में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Ahilya University) में BA (Psychology) में प्रवेश लिया। तनिष्का ने कहा कि अब वह 15 साल की उम्र में स्नातक के अंतिम वर्ष में है।

उसके पिता सुजीत 2020 में COVID-19 से संक्रमित हो गए थे। उस वक्त तनिष्का की इंटरमीडिएट की परीक्षा (Intermediate Exam) चल रही थी, लेकिन परिणाम (Result) आने से पहले ही उसके पिता का निधन हो गया।

Share This Article