कड़ी सुरक्षा के साथ माफिया अतीक अहमद को लाया गया प्रयागराज के नैनी जेल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात

प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय Video वॉल के माध्यम से उसके 24 घंटे निगरानी करेगा। Prayagraj Jail में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए DIG जेल मुख्यालय को वहां भेजा जा रहा है

News Desk

प्रयागराज: कड़ी सुरक्षा (Tight Security) के साथ कुख्यात माफिया अतीक अहमद (Ateek Ahmed) सही सलामत उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) की नैनी जेल पहुंच गया है।

बताते चलें Police उसे रविवार को गुजरात (Gujarat) की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) से लेकर निकली थी। उसे सड़क मार्ग से ही Prayagraj लाया गया। इस दौरान सुरक्षा के हाईलेवल इंतजाम किए गए थे।

साबरमती से चले पुलिस काफिले (Police Convoy) में 6 पुलिस गाड़ियां थीं। साथ ही STF की टीम के 45 पुलिसकर्मी 24 घंटे उसकी सुरक्षा में तैनात थे। वहीं अब नैनी जेल के बाहर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं।

कड़ी सुरक्षा के साथ माफिया अतीक अहमद को लाया गया प्रयागराज के नैनी जेल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात- Mafia Atiq Ahmed was brought to Prayagraj's Naini Jail with tight security, police personnel deployed everywhere

सुबह झांसी में 2 घंटे के लिए रोका गया था काफिला

लगभग 1300 किलोमीटर के सफर के दौरान आज सुबह झांसी (Jhansi) के पुलिस लाइन पर अतीक को करीब दो घंटे के लिए रोका गया था। काफिला पुलिस लाइन में वाशरूम जाने के लिए रोका गया था।

इसके बाद यूपी STF की टीम अतीक को लेकर झांसी से Prayagraj के लिए निकल गई थी। बता दें कि झांसी से अतीक की सिक्योरिटी (Security) भी बढ़ाई गई। अतीक के काफिले में पुलिस की नई गाड़ियां शामिल की गईं थीं।

कड़ी सुरक्षा के साथ माफिया अतीक अहमद को लाया गया प्रयागराज के नैनी जेल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात- Mafia Atiq Ahmed was brought to Prayagraj's Naini Jail with tight security, police personnel deployed everywhere

पिता-बेटा और भाई रहेंगे एक ही जेल में

वहीं नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में आज माफिया अतीक अहमद, उसका बेटा अली अहमद (Ali Ahmed) और अतीक का भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ होंगे।

अतीक के कुनबे के लिए जेल में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि Prayagraj की Naini Central Jail में साल 1996 में अतीक अपने पिता हाजी फिरोज़ के साथ बंद था। आज उसी जेल में अतीक का बेटा अली अहमद अतीक के साथ रात गुजारेगा।

कड़ी सुरक्षा के साथ माफिया अतीक अहमद को लाया गया प्रयागराज के नैनी जेल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात- Mafia Atiq Ahmed was brought to Prayagraj's Naini Jail with tight security, police personnel deployed everywhere

CCTV कैमरे से होगी निगरानी

अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) से उत्तर प्रदेश (UP) की प्रयागराज जेल में स्थानांतरित करने पर DG (जेल) आनंद कुमार (Anand Kumarv) ने बताया कि माफिया अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक (High-Security Barracks) में Isolation में रखा जाएगा।

उसके सेल में CCTV कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा और उनके पास बॉडी वियर कैमरे (Body Worn Cameras) होंगे।

प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय Video वॉल के माध्यम से उसके 24 घंटे निगरानी करेगा। Prayagraj Jail में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए DIG जेल मुख्यालय को वहां भेजा जा रहा है।