पलामू के दंगवार, देवरी व कबरा कला के नाव घाटों पर तैनात किए गए दंडाधिकारी

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण के निर्देश पर सोन नदी के तटवर्ती दंगवार, देवरी, कबरा कला, रानी देवा के अलावा कोयल नदी के पंसा, मोहम्मदगंज भीम बराज क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पाॅटों पर दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

इस संबंध में एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने बताया कि पिकनिक स्पाॅट पर सुरक्षा को देखते हुये दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा कि दंगवार, देवरी व कबरा कला के नाव घाटों पर तैनात नाविकों को भी कई निर्देष दिये गये हैं।

उन्होंने जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में भी सावधानी के साथ नये वर्ष का

जश्न मनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पिकनिक स्पाॅटों पर इसकी निगरानी के लिये दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article