महाबोधि एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बची

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गया: पूर्व मध्य रेलवे के गया-डीडीयू रेलखंड पर बुधवार को गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रेन के कोच संख्या एस-5 के चक्के में लगी आग के बाद धुआं उठने लगा।

जिसे सेफ्टी से जुड़े रेलकर्मियों ने मौका रहते देख लिया।

महाबोधि एक्सप्रेस को इस्माइलपुर स्टेशन पर संरक्षा के दृष्टिकोण से रोक लिया गया।

अन्यथा ट्रेन यदि अपनी निर्धारित गति130 से चलती रह जाती तो दुर्घटना अवश्यसंभावी था। हालांकि रेलकर्मियों की तत्परता से ट्रेन को दुर्घटना होने से बचा लिया गया।

इस्माइलपुर स्टेशन पर यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे से रुकी हुई है। इस ट्रेन के यात्री परेशान हैं। इधर, गया जंक्शन पर पदस्थापित परिचालन विभाग से जुड़े एक निरीक्षक ने बताया कि एस-5 कोच के एक चक्के में हॉट एक्सल की वजह से धुआं उठने लगा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया गया से इस ट्रेन में आज कैरिज विभाग के मेंटेनेंस स्टाफ नहीं चले थे। इस हादसे की सूचना के बाद गया से कैरिज विभाग की टीम को भेजा गया है।

Share This Article