छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को समन जारी कर सकती है ED, जानिए कारण…

असीम दास के मोबाइल आई फोन 12 से ED को एक 29 सेकंड का रिकॉर्डेड ऑडियो मेसेज मिला है जिसके आधार पर जांच एजेंसी उन्हें समन भेज सकती है

News Aroma Media
2 Min Read

Mahadev Betting App Case : ED के हाथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ एक सबूत हाथ लगा है। बता दें कि इस सबूत ने भूपेश बघेल की महादेव बेटिंग ऐप मामले में मश्किलें बढ़ा दी हैं।

असीम दास के मोबाइल आई फोन 12 से ED को एक 29 सेकंड का रिकॉर्डेड ऑडियो मेसेज मिला है जिसके आधार पर जांच एजेंसी उन्हें समन भेज सकती है।

क्या है ऑडियो मैसेज में?

ये मैसेज दुबई में बैठे शुभम सोनी ने असीम को भेजा था। यही इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश भगेल की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

इसी रिकार्डेड ऑडियो मैसेज (Recorded Audio Message) में शुभम सोनी असीम से कह रहा है कि “भाई तू एक काम कर,तू न अभी के अभी इंडिया निकल और क्या बोलते है, मेरे को न भयंकर कॉल मेसेज आ रहे है उधर से पैसे के लिए, तो तू एक काम कर तू वहां निकल….मैं तेरे को न वहां पर रायपुर के ब्रांच से 8/10 करोड़ दिलवा रहा हूं, तो तू वहां पर छोड़वा देना, बघेल जी के पास,ठीक है और क्या बोलते है, एक बार बात भी कर लेना कि काम वाम न बंद हो अपना कोई भी और बाकी तो मैं करवा दूंगा नेक्स्ट टाइम में….अभी इलेक्शन टाइम चल रहा है न,तो हो नही पा रहा है।”

CM भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ीं

आरोपी असीम और कांस्टेबल भीम सिंह (Constable Bhim Singh) से पूछताछ कर दुबई से कथित तौर पर आये 508 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल भी खंगालने की कोशिश कर रही है। जिसमे जांच एजेंसी के सामने कुछ और सफेदपोश लोगों के नाम सामने आए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Whatsapp Chat  के ऑडियो नोट और शुभम सोनी के बयानों के आधार बनाते हुए ED जल्द तत्कालीन SP प्रशांत अग्रवाल और सीएम भूपेश बघेल को समन भेजने की तैयारी कर रही है।

Share This Article