भगदड़ के बाद योगी पर भड़के प्रेमानंद पुरी, मीडिया से बात करते हुए रो पड़े

Newswrap
1 Min Read

Prayagraj : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद Mahamandaleshwar Premanand Puri ने कहा है कि जितनी भीड़ थी, उसे पुलिस नहीं संभाल सकती थी। यह पुलिस के वश की बात नहीं थी। सेना को हवाले कर देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि शंतों ने शुरू से ही सरकार से इस मेला को सेना के हवाले करने की मांग की थी।

भगदड़ के बाद महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी Media से बात करते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है इस मेले को सेना के हवाले कर दिया जाए। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने कहा, हमने पहले ही कहा था Kumbh की सुरक्षा को सेना के हवाले किया जाए लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी।

इतनी जनता आने के बाद ये पुलिस के संभालने का काम नहीं है। मेरा मन बहुत व्यथित है। मैं अखाड़े में अपने साथियों से कहकर आया कि आपलोग यहां से ये अनाउंस मत कीजिए कि ये सब हो गया है। आप धीरे-धीरे अपने भक्तों से अपने कैंपों में लौटने के लिए कहिए। क्योंकि इससे वहां भी भगदड़ मचने की आशंका है।

 

Share This Article