मुज्जफरनगर: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की महापंचायतों का दौर जारी है। इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत डोईवाला देहरादून की महापंचायत में शामिल होंगे।
नरेश टिकैत ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, उत्तराखंड जब उत्तरप्रदेश में था, उसी वक्त से ही लगाव रहा है। बाबा टिकैत की भी कई पंचायत यहां हुई है। हमारी पंचायत का कोई खास उद्देश्य नहीं है।
इसी तरह बात चलती रहेगी। सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए और किसानों की बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि, हमारे किसान शहीद हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक शब्द नहीं आया।
किसानों को अब महसूस हो रहा है कि हमारी कोई बात सुनने वाला नहीं है। किसान अपनी समस्याओं को लेकर बैठा है। इससे पहले और कोई सरकार इतनी जिद्दी नहीं रही, जितनी ये सरकार है।
दरअस तीन नए अधिनियमित खेत कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।