Akshay Kumar Reached to Vote: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) की सभी 288 सीटों पर आज सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है।
इसी बीच वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे अभिनेता Akshay Kumar को एक बुजुर्ग ने रोक लिया और उनसे शिकायत की कि उनके इलाके में जो बायो टॉयलेट (Bio Toilet) लगा है वह सड़ चुका है।
बताते चलें यह बुजुर्ग उसी बायो टॉयलट की बात कर रहे थे जो साल 2018 में अक्षय कुमार ने लगवाए थे।
बुजुर्ग के इस शिकायत के बाद अक्षय ने हंसकर जवाब दिया कि, ‘ठीक है उस पर काम कर लेते हैं। मैं बात कर लूंगा BMC से।’ अक्षय और बुजुर्ग की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
बुजुर्ग शख्स और अक्षय के बीच हुई बातचीत
बुजुर्ग शख्स ने अक्षय से आगे कहा, लोहे का है इसलिए रोज सड़ता है। रोज उसमें पैसा लगाना पड़ता है।
अक्षय जवाब देते हैं, ‘बोल देते हैं, बात कर लेते हैं।’ BMC उनका ध्यान रखने वाली थी। इस पर बुजुर्ग अक्षय से कहते हैं, ‘डिब्बा आपको देना है, मैं लगा देता हूं और कुछ नहीं करना है।’ अक्षय बोलते हैं, ‘डिब्बा तो मैं दे चुका हूं।
‘ शख्स फिर बताते हैं, वो सड़ गया है। इस पर अक्षय कहते हैं तो वो सड़ गया है तो ये BMC देखेगी।
अक्षय कुमार ने लगवाए थे 10 लख रुपए के बायो टॉयलेट्स
बताते चलें अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलट-एक प्रेमकथा’ साल 2017 में आई थी। उस वक्त ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने जुहू बीच की तस्वीर पोस्ट की थी ध्यान खींचा था कि लोग खुले में शौंच कर रहे हैं।
इसके बाद साल 2018 में अक्षय कुमार ने शिव सेना लीडर आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर जुहू और वर्सोवा बीच पर 10 लाख रुपये के बायो टॉयलट्स (Bio Toilets) लगवाए थे।