Maharashtra Police: महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar) जिले में दो समूहों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि झड़प में शामिल लोगों ने कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया और पथराव (Stone Pelting) किया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम अहमदनगर-संभाजीनगर रोड (Ahmednagar-Sambhajinagar Road) पर वारुलवाड़ी के पास गजराज नगर में हुई इस घटना के सिलसिले में दो मामले दर्ज किए और 19 लोगों को गिरफ्तार किया।
अहमदनगर के विभिन्न हिस्सों में भारी पुलिस बल तैनात
झड़प के बाद किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अहमदनगर के विभिन्न हिस्सों में भारी पुलिस बल (Police Force) तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है जिसके आधार पर दो प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गईं।
अहमदनगर MIDC पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘गजराज नगर इलाके में एक मस्जिद के पास से गुजर रहे समूह के एक युवक को एक दूसरे समूह के सदस्यों ने कथित तौर पर पीटा, जिसके बाद दोनों समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई।’’
उपद्रवियों ने वाहनों में लगाई आग
उन्होंने कहा, ‘‘झड़प के दौरान एक दोपहिया वाहन को आग लगा दी गई और एक चौपहिया वाहन समेत कुछ अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि झड़प के दौरान पथराव भी हुआ। उन्होंने बताया कि इस दौरान चार लोग घायल हो गए।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक Social Media मंच पर एक ‘स्टेटस’ (Status) को लेकर दोनों समूहों के बीच झड़प हुई थी।
SP ने लोगों से की अपील
पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने कहा कि दंगों से संबंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किए गए दो मामलों में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने का आग्रह भी किया।