मुंबई:Maharashtra Government (महाराष्ट्र सरकार )ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Megastar Amitabh Bachchan) की सुरक्षा बढ़ा कर एक्स स्तर की कर दी गई है। इसके तहत अब मुंबई पुलिस बल के तीन पुलिसकर्मी तीन शिफ्ट में अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे।
टीम ने इन्हीं धमकियों के चलते यह फैसला लिया है
कुछ दिनों पहले अमिताभ की जान को खतरा होने की खबर वायरल हुई थी। साथ ही बॉलीवुड में स्टार अभिनेताओं को लगातार धमकियां मिल रही थीं। अमिताभ बॉलीवुड जगत (Bollywood Industry) के एक बड़े सेलेब्रिटी हैं। उनकी लोकप्रियता बहुत है। बताया जा रहा है कि गृहविभाग की टीम ने इन्हीं धमकियों के चलते यह फैसला लिया है।
अक्षय कुमार को एक्स स्तर की सुरक्षा पहले से ही दी जा रही है
दरअसल, किसे सुरक्षा देनी है और किसे नहीं, इसका फैसला खुफिया विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग की टीम करती है। इसी रिपोर्ट के आधार पर कल ही सलमान खान (Salman Khan) को वाई प्लस स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है। इसी तरह फिल्म स्टार अक्षय कुमार को एक्स स्तर की सुरक्षा पहले से ही दी जा रही है।