इस नाले में बह रहे थे ₹500 के नोट, लोगों ने देखा तो पाने के लिए इस कदर टूट पड़े कि…

News Update
1 Min Read

₹500 Notes Were Flowing in the Drain: कहीं पर अगर बिखरे और बहते हुए नोट (Note) मिलेंगे, तो लेने के लिए लोग तो टूट पड़ेंगे ही। महाराष्ट्र के सांगली जिले में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को यहां के आटपाडी (Atpadi) में नाले में ₹500 के नोट बह रहे थे। जब इन नोटों पर लोगों की नजर पड़ी तो पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग टूट पड़े। कई लोग नाले में कूद पड़े।

नोट किसने डाले, यह पता नहीं

जानकारी के अनुसार, आटपाडी कस्बे में शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इसी दौरान यह नजारा देखने को मिला।

यह बाजार गांव में ही अंबाबाई मंदिर (Ambabai Temple) के बगल में स्थित नाले के पास लगता है। सूचना मिलने पर आटपाडी पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने लोगों को नाले से बाहर निकाला और नोटों को बटोरने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन ये नोट कहां से आए, किसने और क्यों डाले, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article